गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप.

राजस्थान के पाली में एनएच 162 पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते ही देखते गैस सिलेंडर में धमाके होने लगेएक बार जब सिलेंडर में ब्लास्ट होना शुरू हुआ तो फिर आधे घंटे तक ब्लास्ट होता रहा.


धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के कई गांवों तक उसकी आवाज सुनाई दे रही थी. ब्लास्ट की आवाज जितनी तेज थी उतनी ही तेज थी आग की लपटें जिसे देखकर हर कोई खौफजदा हो गया. बताया जा रहा है कि करीब एक किमी दूर तक सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी.

ये हादसा तब हुआ जब जोधपुर से सुमेरपुर जा रहे इस ट्रक में केनपुरा गांव के पास अचानक आग लग गई आग लगते ही ड्राइवर ट्रक छोड़कर उतर गया. आग लगने से ट्रक में रखे सिलेंडर धीरे धीरे गर्म होकर फटने लगे और आग तेजी से फैलती चली गई.

सिलेंडर में हो रहे ब्लास्ट की वजह से दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामने करना पड़ा आखिरकार जब सिलेंडर से ब्लास्ट होना बंद हो गया तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया.
इस हादसे के बाद करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा.

E - Paper