सचिन तेंदुलकर की पाक कप्तान को नसीहत, कहा कन्फ्यूज्ड हैं सरफ़राज़

मैनचेस्टर: भारत पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम के लिए नसीहतें आने लगीं हैं इंग्लैंड में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत के बाद माना कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के पास कोई गेम प्लान नहीं था. भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी विश्व कप-2019 के महामुकाबले में डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही विश्व कप में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में अपना रिकॉर्ड 7-0 कर लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 337 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद आमिर को छोड़कर कोई भी दूसरा गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल पाया.

यह भी पढ़ें :शाहिद अफरीदी ने दी बीसीसीआई को जीत की बधाई ,कहा आईपीएल से आगे बढ़ा भारत का क्रिकेट

स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम और शादाब खान भी भारत पर दबाव बनाने में फेल रहे. भारत के रोहित शर्मा ने जहां अकेले 140 रन जड़े तो वहीं पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन फखर जमन (62) और बाबर आजम (48) ने बनाए.

इंडिया टुडे ने तेंदुलकर के हवाले से बताया, “मैं समझता हूं कि सरफराज कन्फ्यूज और परेशान थे क्योंकि जब वहाब गेंद कर रहे थे तब उन्होंने एक शॉर्ट मिड-विकेट लिया हुआ था और जब शादाब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने उसके लिए एक स्लिप रखी. इन पिरस्थितियों में एक लेग-स्पिनर के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल होता है, खासकर जब वो अपनी लाइन एवं लेंथ नहीं पकड़ पा रहा हो. बड़े मैचों में आप इस तरह नहीं खेल सकते.”

तेंदुलकर ने कहा, “वे कुछ अगल नहीं सोच पाए. अगर गेंद मूव नहीं कर रही तो आप ‘ओवर द विकेट’ से लगातार गेंदबाजी नहीं कर सकते, वहाब ‘राउंड द विकेट’ गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हसन ही एकमात्र गेंदबाज थे जो पिच से मूवमेंट निकाल पा रहे थे. मैंने उन्हें ऐंगल बदलकर कुछ नया करने के लिए कहा होता. मुझे कभी नहीं लगा कि हम विकेट खो सकते हैं.” भारतीय टीम चार मैचों में सात अंकों के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है.

E - Paper