प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब अपने मंत्रियों को दिए ये टिप्‍स

पाकिस्‍तान के जर्जर होते आर्थिक हालात को थामने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान नित नई कवायदें करते नजर आ रहे हैं। अब उन्‍होंने अपनी कैबिनेट को मितव्‍ययिता के उपायों और सरल जीवन जीवन शैली को पूरी तरह अपनाने का निर्देश दिया है। डनके विशेष सूचना सहायक ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने खुद के द्वारा अपनाए जा रहे मितव्‍ययिता के उपायों को रेखांकित किया।

सूचना सहायक की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने बैठक के दौरान अपने मंत्रियों को नसीहत दी कि वे पाकिस्‍तान की मौजूदा आर्थिक चुनौतियों को ध्‍यान में रखते हुए सरल जीवन शैली को अपनाकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश करें। खुद के द्वारा अपनाए जा रहे मितव्‍ययिता के उपायों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में 1.10 अरब रुपये प्रधानमंत्री आवास को आवंटित किए गए थे, लेकिन उनकी सरकार ने इसमें 32 फीसदी की कटौती की है। इमरान खान ने बताया कि मौजूदा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास के लिए केवल 75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

E - Paper