मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई- मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी भर गया है। महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस बदलापुर और वांगणी स्‍टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है। ट्रेन में फंसे 2 हजार यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है। आज भी वहां भारी बारिश हो रही है। इस दौरान लोगों को बाहर न निकलने और समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के चलते अब तक 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस बदलापुर और वांगणी स्‍टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है। उसमें फंसे 2 हजार यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम पहुंच गई हैं। हालांकि, सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेन में सिर्फ 700 यात्री हैं। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और जल सेना के हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

E - Paper