मोदी सरकार का बहुत बड़ा फैसला, तीन तलाक विधेयक फिर से होगा पेश

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक बहुत अहम फैसला किया गया है। सरकार की ओर से ये तय किया गया है कि तीन तलाक विधयेक को सदन में दोबारा पेश किया जाए। आगे आने वाले दिनों में लोकसभा का सत्र है और इस सत्र में सरकार ऐसा कर सकती है।

मुस्लिम महिलाओं की भलाई को देखते हुए मोदी सरकार तीन तलाक विधेयक को सदन में पेश करने जा रही है। इस विधेयक के पास होने से मुस्लिम महिलाओं को काफी फायदा होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले के कार्यकाल में मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस विधेयक को पास कराने की कोशिश की थी। लोकसभा से तो ये पास हो गया था संख्याबल पर्याप्त होने के कारण। पर राजयसभा में ये बिल अटक गया था। इस बार मोदी सरकार को उम्मीद है कि दोनों सदनों में ये विधेयक सर्वसम्मति से पास हो जाए

E - Paper