पागल हुआ पाकिस्तान ! पाकिस्तान पर अरबों रुपये कर्ज…अब क्या करेंगे इमरान ?

पाकिस्तान इस वक्त भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। भारत की ओर से सख्ती के बाद से पाकिस्तान की हालत और खराब हो गयी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से कहा गया है कि पिछले दस सालों पर देश का कर्ज 24 हजार अरब बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जिन लोगों ने देश को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा किया है वो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। उच्चधिकारियों के एक आयोग के गठन की बात भी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कही है।

इमरान खान ने कहा है कि अब उनका एक ही टारगेट है और वो है भ्रष्ट लोगों तक पहुंचना। क्योंकि ऐसे ही लोगों की वजह से पाकिस्तान की ये हालात हुई है। उन्होंने कहा है कि अभी पाकिस्तान की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन आगे हालात बेहतर हो इसके लिए उनकी तरफ से लगातार प्रयास किया जाएगा.

 

E - Paper